भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू को शनिवार को मनीला में जापान की अकाने यामागुची से तीन गेम तक चले मुकाबले में हार मिली। इस हार के कारण ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली इस भारतीय खिलाड़ी ने बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप (बीएसी) में अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया।
पीवी सिंधू की शुरुआत अच्छी थी लेकिन वे अपने लय को जारी नहीं रख पाईं और एक घंटे छह मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से 21-13 19-21 16-21 से हार गयीं।
यह इस टूर्नामेंट में सिंधू का दूसरा पदक है, उन्होंने 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था। सिंधू की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गयी।