कटिहार। बिहार फुटबॉल संघ के बैनर तले कटिहार फुटबॉल संघ की मेजबानी में मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप के जोन-4 के ग्रुप बी के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में पूर्णिया और मधेपुरा ने जीत हासिल की।
पूर्णिया ने किशनगंज को 9-0 से जबकि मधेपुरा ने कटिहार को 1-0 से पराजित किया।
राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे रीजन चार के ग्रुप बी मुकाबले के दूसरे दिन गुरुवार को मधेपुरा ने मेजबान कटिहार को 1-0 से हरा दिया। उसके लिए एकमात्र गोल खेल के 47वें मिनट में उमेश बेसरा ने किया। रेफरी मुकेश राय ने विजेता टीम के शिवा बेसरा को पहले हाफ में पीला कार्ड दिखाया। मैच में कैलाश पंडित, मोहन कुमार और विशाल कुमार सहायक रेफरी थे। कटिहार का यह दूसरा मुकाबला है। पहले दिन उसका मैच अररिया के साथ गोलरहित बराबरी पर छूटा था।
इससे पहले खेले गये दिन के पहले मैच में पूर्णिया ने शानदार शुरुआत करते हुए किशनगंज को 9-0 से रौंद दिया। विजेता टीम पहले हाफ में 6-0 से आगे थी। पूर्णिया के लिए दिलीप हेम्ब्रम ने पांच गोल किये। तीन अन्य गोल इनोसेंट हेम्ब्रम ने और एक गोल आशीष मुर्मू (18वें मिनट) ने किया। दिलीप ने मैच के दूसरे, सातवें, 21वें, 49वें और 53वें मिनट में गोल किये। जबकि इनोसेंट हेम्ब्रम ने 33वें, 34वें और 68वें मिनट में गोल दागे। विशाल कुमार मैच के रेफरी और रोशन कुमार, हरेन्द्र प्रसाद यादव तथा मुकेश राय सहायक रेफरी थे।
पहले मुकाबले में खिलाड़ियों से अध्यक्ष शिव प्रकाश गरोडिया, महा सचिव दिलीप कुमार साह, संरक्षक रमेश केडिया, उपाध्यक्ष जे पी शर्मा, हीरा लाल, सचिव शंकर साह, सह सचिव आशीष बलिदानी, भवेश कुमार, कोषाध्यक्ष उदय साधु, संजय कुमार, सिकंदर राउत, बिनोद चौधरी, शुभम कुमार राजा, शुभाशीष मूर्मू, मनू टूड्डु, गोविंद साहनी, बिहार राज्य फुटबाल संघ के चयनकर्ता रजनीश पांडे परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि 25 अगस्त को पहला मुकाबला सुबह 8 बजे पूर्णिया बनाम अररिया दूसरा मैच मधेपुरा और किशनगंज खेला जायेगा। के बीच होना है।