पूर्णिया। स्थानीय डी एस ए मैदान में बुधवार को एक महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें चीजल फिटनेस ने अपना विजय क्रम जारी रखते हुए दूसरे मैच में ब्रह्मोस बॉम्बर्स को 12 रन से हराया।
ब्रह्मोस बॉम्बर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चीजल फिटनेस ने 25 ओवर 06 विकेट पर 113 रन बनाये। अन्नु कुमारी ने 75 गेंद में चार चौकों की मदद से 49 रन, सोनी ठाकुर ने 43 गेंद में चार चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
ब्रह्मोस बॉम्बर्स की ओर से शिखा सिंह ने 05 ओवर में 15 रन देकर 01 विकेट, प्रीति कुमारी ने 05 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, अपूर्वा ने 05 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रह्मोस बॉम्बर्स की पूरी टीम 23.2 ओवर में 10 विकेट खो कर 101 रन ही बना सकी। ब्रह्मोस बॉम्बर्स की तरफ से अपूर्वा ने 30 गेंद में 17 रन, ज्योति कुमारी ने 34 गेंद में चार चौकों की मदद से 19 रन, शिखा सिंह ने 35 गेंद में चार चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। निवेदिता कुमारी ने 05 ओवर में 23 रन देकर 04 विकेट, प्रीति कुमारी ने 04 ओवर में 16 रन देकर 02 विकेट चटकाये। निवेदिता कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक सुबीर मंडल, शिशिर साकेत थे जबकि डिजिटल स्कोरर मोनू प्रसाद थे।