पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति वैशंयत्री की अध्यक्षता में स्थानीय होटल के सभागार में में हुई। कार्यकारणी समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।
40वीं जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेशन फार्म दिनांक 17 नवंबर से 30 नवंबर तक प्राप्त व जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क 5100 रुपए चेक एवं डी डी के माध्यम से पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के नाम से दे सकते हैं। जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता दो या दो अधिक मैदानों में आयोजित की जाएगी।
40 वां जिला क्रिकेट लीग मैच प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु मो नैय्यर अली की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई है। जिनके सदस्य उपाध्यक्ष एस एस प्रसाद पिंटू, मो मंजर मोहशिम, मो इस्तियाक अहमद, ओम कुमार होंगे। वार्षिक आम सभा बैठक एक दिसंबर को होगी। कार्यकारणी समिति सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्रीमती स्वाति वैशंयत्री, सचिव हरिओम झा, उपाध्यक्ष एस एस प्रसाद पिंटू, संयुक्त सचिव मोहम्मद इरशाद आलम, महिला प्रतिनिधि मो मंजर मोहशिम, क्लब प्रतिनिधि ओम कुमार जूनियर क्रिकेटर विकास कमिटी के अध्यक्ष निशांत कुमार सहाय उपस्थित थे।
खेलढाबा.कॉम किसी भी गुट की असली या नकली होने की बात नहीं करता है। हम सबों की खबर छापेंगे। असली या नकली का फैसला संबंधित संस्था या संगठन करेगा।