पटना। सरमन निगरोध (72 रन), अभिषेक कुमार बाबू (49 रन) और शिशिर साकेत (3 विकेट) के शानदार खेल की बदौलत पूर्णिया ने समस्तीपुर को 13 रन से हरा कर हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल में अब इसकी भिड़ंत पूर्वी चंपारण से 12 अप्रैल को होगी।
इस मैच में समस्तीपुर के राम सुरेश सूरी ने 90 रन की शानदार पारी खेली पर अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टॉस पूर्णिया ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 46 ओवर में सभी विकेट खोकर 232 रन बनाये। जवाब में समस्तीपुर की टीम 49.1 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। पूर्णिया के सरमन निगरोध को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राम सुरेश सूरी को बेस्ट बैटर, समस्तीपुर के आदर्श पराशर को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया।
मैच का लेखा-जोखा
पूर्णिया की बैटिंग : 46 ओवर में 232 रन पर ऑल आउट
सरमन निगरोध ने 110 गेंद में 6 चौका की मदद से 72 रन बनाये
विजय भारती ने 10 गेंद में 3 चौका की मदद से 13 रन बनयो
अभिषेक कुमार बाबू ने 58 गेंद में 6 चौका की मदद से 49 रन बनाये
आकिब रजा ने 20 गेंद में 1 चौका की मदद से 9 रन बनाये
शिशिर साकेत ने 5 गेंद में 1 छ्क्का व 1 चौका की मदद से 11 रन बनाये
मोनू कुमार ने 27 गेंद में 1 चौका की मदद से 20 रन बनाये
भास्कर दूबे ने 16 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 18 रन की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 24 रन बनाये
समस्तीपुर की बॉलिंग
राहुल रामल्ड ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये
आदर्श पराशर ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये
राम सुरेश सुरी ने 41 रन देकर 2 विकेट लिये
दलेश्वर चंदन ने 46 रन देकर 2 विकेट चटकाये
समस्तीपुर की बैटिंग : 49.1 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट
राम सुरेश सूरी ने 120 गेंद में 11 चौका की मदद से 90 रन बनाये
आकिब रहमान ने 28 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 24 रन बनाये
राजा कुमार ने 33 गेंद में 3 चौका की मदद से 21 रन बनाये
आदर्श पराशर ने 21 गेंद में 1 चौका की मदद से 12 रन बनाये
कुणाल मणि ने 12 गेंद में 2 चौका की मदद से नाबाद 13 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे से 12 रन बने
पूर्णिया की बॉलिंग
सकलैन मुश्ताक ने 54 रन देकर दो विकेट चटकाये
भास्कर दूबे ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये
रोहन कुमार ने 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये
राहुल कुमार सिंह ने 32 रन देकर 1 विकेट लिये
शिशिर साकेत ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाये