पूर्णिया। स्थानीय डी एस ए मैदान में पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय जय सिंह मेमोरियल 41वां जिला क्रिकेट लीग के बाकी बचे मैच का जूनियर डिवीज़न का क्वाटर फाइनल मैच किंग रामनगर क्रिकेट क्लब बनाम सीमांचल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।

किंग रामनगर क्रिकेट क्लब 20 रन जीत दर्ज कर जूनियर डिवीज़न के सेमीफइनल फाइनल में पहुंची। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के सूरज को दिया गया।

किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 167 रन बनाए। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सूरज 65 रन, अमृत ने 30 रन, प्रवीण ने 22 रन बनाए।

सीमांचल क्रिकेट क्लब के ज़मीर ने 04 ओवर में 25 रन देकर 03 विकेट, फइम ने 05 ओवर 27 रन देकर 03 विकेट हासिल किए। 168 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीमांचल क्रिकेट क्लब की टीम 25 ओवर में 09 विकेट खो कर 147 रन ही बना सकी । सीमांचल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज आफताब ने 28 रन, अली ने 17 रन,फइम, ज़मीर ने 15-15 रन बनाएं। किंग रामनगर क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी में सन्नी ने 05 ओवर मै 29 रन देकर 03 विकेट, हँसीत ने 05 ओवर में 34 रन देकर 03 विकेट लिया।
इस मैच के निर्णायक जिला पैनल विमल मुकेश एवं जिला पैनल अंपायर ज़ाहिद आलम एवं स्कोरर विकल्प झा ।
- कल का मैच – जूनियर डिवीज़न का पहला सेमीफइनल फाइनल मैच * न्यू आल राउंडर क्रिकेट क्लब बनाम सुभाष नगर वीर क्रिकेट क्लब।