पूर्णिया। पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पूर्णिया चैलेंजर्स लीग के पहले दिन शनिवार को खेले गए दूसरे मैच में रामबाग टाइटंस ने मंत्रा विजार्ड को 47 रन से पराजित किया।
टॉस मंत्रा विजार्ड ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए रामबाग टाइटंस ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाये। रामबाग टाइटंस की ओर से सक्षम सिंह ने 38, गौरव ने 37, सूरज सुधांशु ने 21,प्रशांत कुमार सिंह ने 12 रन बनाये। अतिरिक्त से 179 रन बने।
मंत्रा विजार्ड की ओर से अनुज राज ने 17 रन देकर 6, शशि शेखर ने 20 रन देकर 1, सूर्यवंश ने 30 रन देकर दो और राहुल कुमार सिंह ने 38 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में मंत्रा विजार्ड की टीम 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। टीम भले ही हार गई पर मंत्रा विजार्ड के कप्तान अभिषेक कुमार बाबू ने 60 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे वहीं दूसरी ओर से अभिषेक कुमार बाबू ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए एक छोर को संभाले रखा था। अभिषेक कुमार बाबू ने 49 गेंद में 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 60 रन बनाये।
मंत्रा विजार्ड की ओर अभिषेक कुमार ने 16, सूर्यवंश ने 10 रन बनाये। शशि शेखर ने 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 21 रन बने। रामबाग विजार्ड की ओर से मोहित कुमार ने 29 रन देकर 4,सूरज सुधांशु ने 26 रन देकर 3 और हर्षित राज ने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
प्लेयर ऑफ द मैच रामबाग टाइटंस के गेंदबाज मोहित कुमार को मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया।निर्णायक की भूमिका में मो नैयर अली और राजीव नंदन सिंह थे जबकि थर्ड अंपायर संजीव तिवारी और मैच रेफरी तरविंदर सिंह थे। स्कोरर की भूमिका में विमल मुकेश और डिजिटल स्कोरर विकल्प थे जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में विजय ली थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा ने दी।