नई दिल्ली। भारत की पूर्व फर्राटा धाविका पीटी ऊषा एशियाई एथलेटिक्स महासंघ की सदस्य नामित की गई हैं। वर्ष 1992 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उजबेकिस्तान के आंद्रेई अब्दुवालियेव की अध्यक्षता वाले एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (एएए) के छह सदस्यों में ऊषा को शामिल किया गया है।
एएए के नवनिर्वाचित महासचिव ए शुगुमारन ने ऊषा को भेजे नियुक्ति पत्र में कहा, मुझे पूरा विश्वास के कि आप अपने विचार और अनुभव के साथ एशियाई एथलेटिक्स में अपना योगदान देंगी। हम इस संघ में आपके योगदान की अपेक्षा करते हैं।
एएए की सदस्य बनने पर खुशी जाहिर करते हुए 55 वर्षीय ऊषा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं एशियाई एथलेटिक्स महांसघ की सदस्य बनने पर काफी गर्व महसूस कर रही।
It is an incredible honour to be part of the Member of Athletes Commission of the Asian Athletic Association. I express my sincere gratitude! 🙏 pic.twitter.com/rAGkMkrvBh
— P.T. USHA (@PTUshaOfficial) August 13, 2019
भारत की स्टार फर्राटा धाविका को वर्ष 1983 में अर्जुन अवॉर्ड और 1985 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। भारत में पयोली एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ऊषा भारतीय एटलेटिक्स से वर्ष 1979 से जुड़ी हुई हैं और वह 1984 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक में सेकेंड के 100वें हिस्से से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं।