पटना। बेगूसराय के हाईस्कूल मटिहानी में बिहार राज्य आमंत्रण गोल्ड कप कबड्डी (पुरुष) चैिपयनशिप का आयोजन 16 से 18 अगस्त तक जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह की देखरेख में आयोजित होने जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि फ्रेंड्स क्लब मटिहानी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता की सफलता के लिए राजीव कुमार को आयोजन सचिव बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि चैिपयनशिप में राज्य संघ से मान्यता प्राप्त 12 जिला की टीमों के साथ-साथ बेगूसराय जिला की चार स्थानीय टीमें खेलेंगी।
लीग कम नाकआउट पद्धति में होने वाले चैिपयनशिप में भाग लेने वाली टीमों के नाम इस प्रकार है-पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, वैशाली, छपरा, सीतामढ़ी, मुज फरपुर, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर।
मारुति नंदन पटना के कप्तान
श्री विजय ने बताया कि इसमें भाग लेने वाली पटना जिला टीम की घोषणा मारुति नंदन के नेतृत्व में कर दी गयी है जो इस प्रकार है-मारुति नंदन (कप्तान), मो. नौशाद, अंकित कुमार, प्रदीप मिश्रा, निशांत कुमार, विशाल मौर्या, प्रेम कुमार, विवेक रंजन, निशांत कुमार द्वितीय, अभिमन्यु प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, कोच-नील कमल।