प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 9वें मैच में बंगाल वॉरियर्स ने गुजरात जॉयंट्स को 31-28 से हरा दिया। इस मैच में आखिरी समय तक दोनों टीमों की जीत पक्की नहीं दिख रही थी। गुजरात ने आखिरी मिनट में लगातार 2 अंक हासिल कर फासला 2 अंक का कर लिया था, लेकिन फिर बंगाल ने एक अंक लेकर मैच जीत लिया।
बंगाल वॉरियर्स के लिए इस मैच में कप्तान मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट हासिल किए। तो रिंकू नरवाल ने डिफेंस में सबसे ज्यादा 3 पॉइंट्स हासिल किए। दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए राकेश नरवाल ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट्स प्राप्त किए।