प्रो कबड्डी लीग 2019 के 39वें मुकाबले में यूपी योद्धा का सामना बेंगलुरु बुल्स जे साथ हुआ। मैच से पहले बुल्स ने अभी तक सीजन में शानदार खेल दिखाया है और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी। यूपी योद्धा के लिए सीज कुछ खास नहीं रहा था और वह टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर थे। बड़ा उलटफेर करते हुए यूपी योद्धा ने मुकाबले को 35-33 से अपने नाम किया।
बेंगलुरु बुल्स ने मुकाबले की बेहतरीन शुरुआत की और रोहित कुमार ने पहले ही रेड में पॉइंट हासिल किया। पवन सेहरावत ने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया और शुरुआत में ही 3 टैकल पॉइंट लेकर मैच में अपनी टीम को 6-1 से आगे कर दिया।
पिछड़ने के बाद यूपी योद्धा ने मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए 16वें मिनट में बुल्स को ऑल आउट कर दिया। हालाँकि, पवन सेहरावत ने लगातार बोनस पॉइंट हासिल कियेब थे और इसने बेंगलुरु को मैच में पीछे नहीं होने दिया। हाफ की समाप्ति पर मुकाबला 15-15 की बराबरी पर था।
पहले हाफ में शानदार वापसी करने वाली यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ में रेड और डिफेंस में लगातार पॉइंट्स हासिल किये। मुकाबले के 29वें मिनट में उन्होंने बुल्स को दोबारा ऑल आउट कर मुकाबले में बढत बना ली।
34वें मिनट में पवन सेहरावत ने एक और सुपर 10 पूरा किया लेकिन यूपी योद्धा की टीम ने उनके ज्यादा समय तक मैट पर नहीं रुकने दिया। अंत में यूपी ने 35-33 से मैच को अपने नाम कर सीजन में दूसरी जीत हासिल की।