पटना। प्रो जीपी सिन्हा सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रूरल डेवलपमेंट, राजेन्द्र नगर, पटना के प्रांगण में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं पूर्व कुलपति स्व॰ प्रो॰ गणेश प्रसाद सिन्हा की 98वीं जयंती समारोह एवं संस्थान के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रो॰ जी॰पी॰सिन्हा मेमोरियल ओपन पेयर ब्रिज टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है।
टूर्नामेंट का आयोजन आयोजन ब्रिज एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं प्रो॰ जी॰पी॰सिन्हा ब्रिज एकेडमी के सहयोग से होगा। इस प्रतियोगिता में गणमान्य ब्रिज खेलने वाले लोग मौजूद रहेंगे।
टूर्नामेंट के विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा। प्रथम आठ पेयर के पुरस्कार वितरित किया जायेगा। यह टूर्नामेंट अपराह्न 3 बजे से आरंभ होगा। यह जानकारी ब्रिज एकेडमी के निदेशक ने दी।
इस टूर्नामेंट में राकेश रंजन (ब्रिज एसोसिशन ऑफ बिहार) एवं जयेश्वर कुमार (टूर्नामेंट के निदेशक) आदि भी उपस्थित रहेंगे।