पटना। देश का खेल महाकुंभ सात साल बाद एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। देश का खेल महाकुंभ यानी नेशनल गेम्स। खबर है कि नेशनल गेम्स का 36वां संस्करण गुजरात में होगा। गुजरात के पांच शहरों में नेशनल गेम्स कराने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने पूरी तैयारी कर ली है और इसे लेकर भारत सरकार के खेल मंत्रालय और स्पोट्र्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी अभी गुजरात के दौरे पर हैं।
खबर है कि यह आयोजन दस से 25 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। उद्घाटन और समापन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
गुजरात सरकार के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल की स्पर्धाएं अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, भावनगर और बड़ोदरा में आयोजित किये जायेंगे। गुजरात सरकार ने भी इस आयोजन को लेकर हरी झंडी दे दी है।
कुछ दिन पहले से ही इसे लेकर भारतीय ओलंपिक संघ के पदाधिकारी भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मिले थे और इसे कराने के लिए सहयोग मांगा था। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता का कहना था कि यह आयोजन वर्ष 2015 में होना था और सात साल से किसी न किसी कारण वश टलता जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि एशियन गेम्स की तिथि बढ़ने के कारण राष्ट्रीय खेल का उचित समय है।
खबर है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने इसके लिए खेल महासंघों को पत्र लिख कर आयोजन की तैयारी करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि इस खेल का आयोजन गोवा में वर्ष 2015 में होना था। कोरोना समेत अन्य कारणों से टलता चला गया। हाल ही गोवा सरकार की ओर कहा गया था कि छह माह का समय दिया जाए पर भारतीय ओलंपिक संघ इसे लेकर तैयार नहीं दिखा।




