पटना। आज से यानी 9 जुलाई, 2022 से जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप की तैयारी शुरू हो गई। टारगेट न केवल आयोजन बल्कि निशाने पर मेडल भी है। ऐसा नहीं है कि पहले टारगेट पर मेडल नहीं होता था पर इस बार इसके लिए कुछ ज्यादा जोरआजमाइश है।
इसी जोर आजमाइश को लेकर शनिवार को जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया। इसमें पूरे राज्य से कुल 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जूनियर नेशनल बालिका कबड्डी चैंपिनयशिप का आयोजन पटना में आगामी 1 से चार सितंबर तक होना तय है।
इस संबंध में बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने बताया कि इन 150 खिलाड़ियों से कुल 25 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। पहले चरण का ट्रेनिंग कैंप 16 जुलाई से 30 जुलाई तक सीतामढ़ी के डुमरा स्टेडियम में लगाया जायेगा।
उसके बाद 1 अगस्त से एक महीने का विशेष ट्रेनिंग पटना के पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में लगाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को एनआईएस कोच चांदनी कुमार, भवेश कुमार, अभिनव कुमार ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि बिहार टीम मेडल जीतेगी।
पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के दौरान Sprots डेवलपमेंट ऑथरिटी ऑफ बिहार के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोग जी तोड़ मेहनत कर अभ्यास करें।
उन्होंने कहा कि आप सभी खिलाड़ी सारी चिंताओं को भूल खेल पर ध्यान दें। खेल के लिए आने वाली समस्या को दूर करने के लिए सरकार और खेल संघ के पदाधिकारी बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार खेल के विकास के लिए दृढ़संकल्पित है। आप अपना हौसला हमेशा बुलंद रखें। हौसले जब बुलंद होंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।