पटना, 15 अक्टूबर। राजभवन बिहार द्वारा आयोजित चांसलर ट्रॉफी अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए पटना का पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स पूरी तरह तैयार है।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 22 विश्वविद्यालय की कुल 35 टीमें हिस्सा लेंगी। भाग लेने वाली टीमों नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, भारतीय प्रबंधन संस्थान, डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय, एमिटी यूनिवर्सिटी, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हैं। पुरुष वर्ग में 22 और महिला वर्ग में 17 टीमें हिस्सा लेंगी।


बिहार राज्य कबड्डी संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता के मुकाबले दो कोर्ट पर खेले जायेंगे। कुल 30 तकनीकी पदाधिकारी मैचों का सफल संचालन करेंगे। आनंद शंकर तिवारी मैच के चीफ रेफरी होंगे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार यानी 16 अक्टूबर की सुबह राज्यपाल सह कुलाधिपति,बिहार राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे। इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता भी मौजूद रहेंगे।