भागलपुर, 21 सितंबर। शनिवार यानी 21 सितंबर, 2024 को सैंडिस कंपाउंड के कैफेटेरिया एरिया में भागलपुर क्रिकेट लीग (बीसीएल) सीजन 3 का प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार यादव, बीडीसीए के सदस्य जयशंकर ठाकुर (कोषाध्यक्ष), सुबीर मुखर्जी (संयोजक) और सभी 6 टीम के मालिक: सुजीत कुमार, रंजन कुमार , अमित कुमार, ब्रिजेश कुमार, अभिषेक झा, रजनीश राहुल के साथ-साथ उनके कप्तान: एमडी रहमतुल्लाह, बसुकीनाथ मिश्रा, विकास यादव, शेखर आनंद, सचिन कुमार और सूर्यवंश उपस्थित रहे।
बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें से एक है कि प्रत्येक टीम में 15 स्थानीय खिलाड़ी और 2 बाहरी खिलाड़ी खेल सकेंगे। यह निर्णय सभी समिति सदस्यों और टीम मालिकों की सहमति से लिया गया।
बीसीएल का फॉर्म अब उपलब्ध है, जिसे सैंडिस कंपाउंड में प्राप्त किया जा सकता है। संपर्क करने के लिए सचिन कुमार के फोन नंबर 6204836440 पर संपर्क करें।
