पटना, 1 जून। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आगामी 11 से 15 जून तक वैशाली के महुआ स्थित वाईएनआर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट में आयोजित होने वाली वीमेंस खो-खो लीग के दूसरे संस्करण की तैयारी जोरों पर है।
यह जानकारी देते हुए खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल पर आयोजन समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आयोजन अध्यक्ष सह वैशाली जिला मुखिया संघ के सचिव संजीत कुमार ने किया। बैठक के दौरान आयोजन समिति के सचिव अमित कुमार समेत, वैशाली जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रो मिथलेश कुमार, कुमार गौतम, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पप्पू समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान आवासन, खेल मैदान और ट्रांसपोर्ट समेत अन्य चीजों पर वारिकी से चर्चा की गई। खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था आयोजन स्थल पर जबकि पदाधिकारियों को आयोजन स्थल के नजदीक अन्य जगह पर की जायेगी।
इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 10 टीमें खेलेंगी। प्रत्येक टीम में 15-15 खिलाड़ी होंगे। इसके अलावा मैचों के संचालन के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर के कुल 50 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
उद्घाटन समारोह को आकर्षक बनाने के लिए महुआ के गांधी मैदान से आयोजन स्थल तक रोड शो होगा जिसमें खिलाड़ी से लेकर आयोजन से जुड़े व स्थानीय लोग हिस्सा लेंगे। आयोजन अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि वैशाली में पहली बार आयोजित हो रहे इस लीग को लेकर जिला के खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जायेगा।
आयोजन सचिव अमित कुमार ने कहा कि मैच मैट से बने एक कोर्ट पर डे-नाइट में होगा। कुल 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जायेगा। प्रत्येक टीम के नॉक आउट से पहले 4-4 मुकाबले मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति विजेता व उपविजेता टीमों के अलावा प्रत्येक मैच के बेस्ट प्लेयर को नकद राशि देने पर विचार कर रही है।

