पटना, 5 अप्रैल। खेल प्रशासक रामबाबू राय की पांचवीं पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 7 अप्रैल को स्थानीय संजय गांधी स्डेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा भापजा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने दी।
प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ पटना गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल एवं बतौर विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता जी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ लगातार पांच वर्षो से समाजसेवी रामबाबू राय की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर महिला फुटबॉल का आयोजन करा रही है। इस वर्ष भी 07 अप्रैल को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पटना गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में किया जाएगा। आज उस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं मुख्यालय प्रभारी राजेश यादव, कार्यक्रम के संयोजक राजीव रंजन यादव, सह संयोजक आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष विकास सिंह, कंचन, रेनू कुमारी, प्रणव सिन्हा, नीलेश दत तिवारी, सुमीत झा, सुशील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।