पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के अध्यक्षता वाली बीसीए की स्पेशल जेनरल मीटिंग की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। बैठक 28 जुलाई यानी शुक्रवार को अपराहन 1:30 ( डेढ़ ) बजे से राजधानी के पाटलिपुत्र में संघ के कार्यालय में होगी।
बीसीए के मुख्य प्रवक्ता एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने बताया की मीटिंग अपने तय एजेंडे के अनुसार होगी। बैठक में बीसीए से मान्यता प्राप्त कुल 38 जिला संघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही विशेष आमंत्रित के रूप में बीसीए के अन्य पधाधिकारों को बुलाया गया है।