लंदन, 4 दिसंबर। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में आर्सेनल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंक तालिका में पांच अंकों की मजबूत बढ़त बना ली है। ब्रेंटफोर्ड पर 2-0 की महत्वपूर्ण जीत ने उन्हें खिताब दौड़ में और भी मजबूत कर दिया है।
दूसरी ओर, लिवरपूल का खराब फॉर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है। एनफील्ड में खेले गए मुकाबले में टीम अंतिम पलों में हुए आत्मघाती गोल की मदद से सिर्फ 1-1 का ड्रॉ ही खेल पाई। मौजूदा चैंपियन अब तालिका में आठवें स्थान पर है। कोच आर्ने स्लॉट द्वारा स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह को लगातार दूसरे मैच में शुरुआती XI से बाहर रखने का फैसला आलोचनाओं से घिर सकता है।
इस बीच चेल्सी को लीड्स के खिलाफ 1-3 की अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी, जिससे उसकी खिताबी उम्मीदों को झटका लगा। इस हार के साथ चेल्सी चौथे स्थान पर खिसक गई और आर्सेनल से नौ अंक पीछे हो गई। आर्सेनल इस समय सभी प्रतियोगिताओं में 18 मैचों से अजेय है और 2004 के बाद पहली बार लीग खिताब के करीब पहुंचता दिख रहा है।
अन्य मुकाबलों में, आखिरी पायदान पर मौजूद वॉल्वरहैम्प्टन को नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट ने उनके घरेलू मैदान पर 1-0 से हराया। एस्टन विला ने ब्राइटन के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 4-3 से जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर छलांग लगाई। वहीं, क्रिस्टल पैलेस ने बर्नले को 1-0 से मात दी।