नई दिल्ली। प्रीमियर बैडिमंटन लीग (पीबीएल) के 5वें सीजन के पहले मैच में पीवी सिंधु की हैदराबाद हंटर्स टीम का सामना चेन्नई सुपरस्टार्स से होगा। सीजन की शुरुआत 20 जनवरी से चेन्नई में होगी। इसके बाद लीग लखनऊ, हैदराबाद और बेंगलुरू जाएगी।
हैदराबाद हंटर्स में जहां सभी की नजरें सिंधु पर होंगी तो चेन्नई में लक्ष्य सेन भी लाइमलाइट से पीछे नहीं रहेंगे। भारत के इस युवा खिलाड़ी ने बीते साल दमदार प्रदर्शन किया है और पीबीएल में चेन्नई की टीम के साथ वह अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
21 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 24 मुकाबले खेले जाएंगे जिनमें से 3 बार डबल हेडर होंगे। यह तीनों डबल हेडर हैदराबाद में ही होंगे। हैदराबाद में ही सिंधु 31 जनवरी को पूर्व वल्र्ड नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से भिड़ेंगी।
सिंधु ने विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में इस खिलाड़ी को मात दी थी। एक बार फिर इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। ताई जु यिंग पीबीएल में बेंगलुरू रैप्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
पीबीएल 2 साल के अंतराल के बाद चेन्नई लौटकर आया है ऐसे में यहां के प्रशंसकों को इसका बेसब्री से इंतजार होगा। 5 दिन तक चेन्नई में लीग का पहला चरण खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा चरण लखनऊ में होगा जो 4 दिन का होगा। तीसरा चरण हैदराबाद में होगा जो सबसे लंबा 10 दिन का होगा।
बेंगलुरू चौथे चरण की मेजबानी करेगा। इसी चरण में लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा। बेंगलुरू में 5 फरवरी से लीग शुरू होगी और शुरुआती 2 दिन लीग चरण के मैच होंगे। पहला सेमीफाइनल 7 फरवरी और दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल 9 फरवरी को होगा।