पटना, 14 मई। हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी, पटना ने नेपाल के विराटनगर में चल रहे मिल्स कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नॉकआउट पद्धति पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी ने नेपाल पुलिस क्लब को 12 रन से पराजित किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/05/arunoday-cricket-academy-advertisment-1-724x1024.jpg)
टॉस हाई परफरॉमेंस क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाये। सचिन कुमार सिंह ने 19 गेंद में 2 चौका व 2 छक्का की मदद से 26, प्रतीक कुमार ने 11 गेंद में 3 छक्का की मदद से 22, शशि आनंद ने नाबाद 13 रन बनाये। नेपाल पुलिस क्लब की ओर से अरवान यादव ने 9 रन देकर 4, रौशन ने 22 रन देकर 3 और राशिद ने 30 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/03/Presentation1.jpg)
जवाब में नेपाल पुलिस क्लब की टीम 17.3 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। हाई परफरॉमेंस क्रिकेट एकेडमी की ओर से सकीबुल गणि ने 23 रन देकर 3, सचिन कुमार सिंह ने 9 रन देकर 2, हिमांशु हरि ने 10 रन देकर 2, प्रतीक ने 14 रन देकर 1 और आशीष ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये। प्रतीक कुमार और सचिन कुमार सिंह को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2024/05/High-performance-cricket-academy-1-1024x640.jpg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/12/super-over-adv-1024x574.jpg)