पटना। राजधानी पटना से सटे बिहटा के जेजे कॉलेज, रामबाग में चल रहे शहीद स्मृति इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम क्वार्टरफाइनल में वाईसीसी ने गया की टीम को दस विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में प्रकाश बाबू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में टॉस गया की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 15.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 71 रन बनाये। मोहित ने 18, अमन ने 14 और अभिषेक ने 11 रन बनाये। प्रकाश बाबू ने 3 रन देकर 3 और परमजीत ने 3 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईसीसी ने 5.4 ओवर में बिना विकेट खोए 72 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पुलक सिन्हा ने नाबाद 45 और प्रकाश बाबू ने नाबाद 18 रन बनाये। प्रकाश बाबू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेट संजय कुमार ने प्रदान किया।





