आरा। वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब (वीकेएससी) ने प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। उसने फाइनल मुकाबले में बाजीगर क्रिकेट क्लब को 83 रनों से पराजित किया।
भोजपुर जिला के कोईलवार के वाईसीसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वीकेएसी, बक्सर ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाये। प्रकाश ने 26, सात्विक ने 20, सचिन ने नाबाद 69, नीतीश ने 45, रतन ने 34, विशाल मिश्रा ने 1, चंदन ने 7, ब्रजेश यादव ने 2, अभिषेक ने 8 रन बनाये। बाजीगर की ओर से रिंटू ने 20 रन देकर 1, दीपक ने 34 रन देकर 1, पंकज ने 59 रन देकर 1, दिलीप ने 57 रन देकर 3 और सुधांशु ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बाजीगर क्रिकेट क्लब की टीम 25.3 ओवर में 148 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीतीश ने 9, शिवम ने 5, बब्लू ने 51, विशाल ने 9, रोहन ने 8, रिंटू ने 25, सुधांशु ने 10, पंकज ने 13 रन बनाये। प्रकाश ने 39 रन देकर 3, विशाल मिश्रा ने 32 रन देकर 1, रतन ने 41 रन देकर 3, रोहन ने 8 रन देकर 1, अरुण यादव ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

खिलाड़ियों को सीआईएसफ कमाडेंट रवि शर्मा, वार्ड पार्षद वीरमनू यादव, वरीय क्रिकेटर गोपाल सिंह ने पुरस्कृत किया। मंच संचालन अजय सिंह ने किया।