पटना, 30 दिसंबर। आगामी 16 जनवरी से पटना के खेमनीचक कछुआरा स्थित श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड में प्रभा सिन्हा मेमोरियल इंटर स्कूल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट Prabha Sinha Memorial Inter School Under-17 Cricket Tournamentका आयोजन किया जायेगा। टूर्नामेंट में मैच 40-40 ओवरों के खेले जायेंगे। मैच नॉकआउट आधार पर लाल गेंद से खेले जायेंगे। विजेता टीम को 11000 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की जायेगी।
इसके अलावा विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाची ट्रॉफी समेत व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया जायेगा।
मैच का ऑनलाइन स्कोरिंग होगा। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 79035319719523703272 पर संपर्क कर सकते हैं।

