पटना। 34वीं अखिल भारतीय पोस्टल शतरंज चैंपियनशिप में एकल मुकाबले में तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद सौम्य रंजन (ओड़िशा), त्रेलोक्य नंदा, राजीव धर (असाम), रवि कुमार गौतम (राजस्थान) एवं ववन कुमार (तमिलनाडु) पूरे तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
बिहार पोस्टल स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा पाटलिपुत्र स्पोट्र्स का पलेक्स के इंडोर हॉल में आयोजित इस चैिपयनशिप के तीसरे दिन एकल मुकाबलों में बिहार के टीम खिताब में सबसे फिसड्डी रहे सुरेश प्रसाद सिंह अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। इन्होंने तीन राउंड में अजेय रहते हुए 2.5 अंक ले चुके हैं। वाईपी श्रीवास्तव (2146), सुधीर कुमार सिन्हा (2081), राम कृष्णा (1971), प्रदीप कुमार (2276), सोनी कृष्णा (1935), विजय कुमार (1842), दीपक कटियार (2123), मयूर कलबंदे (1614) और विकास कुमार सिन्हा (2004) तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद एक साथ (2.5 अंक) दूसरे स्थान पर विराजमान हैं।
बिहार की ओर से खेल रहे कुणाल आज तीसरे राउंड में सातवें बोर्ड पर अपनी गलती से जीता हुआ मुकाबला रवि कुमार गौतम (राजस्थान) से हार गये। कुणाल अबतक सिर्फ दो अंक ले पाये हैं। इनके साथ टाप रेटेड फिडे मास्टर महेश्वरण (2276) भी दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
तीसरे राउंड के टाप बोर्ड पर चैंपियनशिप के टाप रेटेड खिलाड़ी तमिलनाडु के प्रदीप कुमार (2276) और तेलांगना के राम कृष्ण पेरुमाला (1971) आमने-सामने थे। बाजी की शुरुआत सिसिलियन ओपनिंग से सफेद मोहरों से खेल रहे रामकृष्ण ने किया। जवाब में काले मोहरों से खेल रहे प्रदीप कुमार ने शुरू में रामकृष्णा को एनएफ-2 के मूव से फंसाने का प्रयास किया। लेकिन जल्द ही दोनों खिलाडिय़ों ने बाजी को ड्रा पर समाप्त कर अंक बांट लिए। दोनों के ढाई-ढाई अंक हो गये हैं।
दूसरे बोर्ड पर फिडे मास्टर सौम्य रंजन (2171) ने तमिलनाडु के नरेन्द्र कुमार को टाइम प्रेशर में पराजित किया। तीसरे बोर्ड पर काले मोहरों से खेल रहे तमिलनाडु के फिडे मास्टर पी. महेश्वरण (2182) और असाम के त्रेलोक्य नंदा (1948) के बीच बाजी सबसे लंबी चली। एक समय दोनों ही बाजीगर बराबरी पर नजर आ रहे थे। लेकिन कैसलिंग करने के चक्कर में महेश्वरण बाजी गंवा बैठे। जिससे त्रेलोक्य के अब तीन अंक हो गये हैं।
डिप्टी चीफ आर्बिटर अरविन्द कुमार सिंह के अनुसार तीसरे चक्र के परिणाम इस प्रकार हैं-सौम्य रंजन मिश्रा (3) ने नरेन्द्र (2), त्रेलोक्य नंदा (3) ने पी. महेश्वरण (2), राजीव धर (3) ने तरुण शर्मा (2), रवि कुमार गौतम (3) ने कुणाल (2), ववन कुमार (3) ने बीएस रघु (2), मनोज कुमार पाणिग्रही (3) ने कपिल गुप्ता (2), शेर सिंह (2) ने अजय बाफना (1), विजय राज (2) ने अजय कुमार नायक (1), मानस कुमार मंडल (2) ने राजेन्द्र सिंह (1) को हराया। रामकृष्ण-प्रदीप कुमार, वाईपी श्रीवास्तव-सोनी कृष्णा, विजय कुमार-दीपक कुमार, मयूर कलबंदे-सुधीर कुमार सिन्हा तथा सुरेश प्रसाद सिंह-विकास कुमार सिन्हा (2.5-2.5) के बीच क्रमश: बाजी बराबर रही।
दूसरे राउंड के परिणाम-प्रदीप (2) ने प्रह्लद्दाद शर्मा (1), सौ य रंजन मिश्रा (2) ने जाकिर हुसैन (1), पी. महेश्वरण (2) ने मानस कांति मंडल (1), वाईपी श्रीवास्तव (2) ने एसएम बोरिया (1), दीपक कटियार (2) ने गौतम गोंडालिया (1), राजीव धर (2) ने वेंकट रमण (1), सुधीर कुमार सिन्हा (2) ने हरिरमाणी (1), मनोज कुमार पाणिग्रही (2) ने मिलिंदगोड (1), विकास कुमार झा (2) ने प्रकाश राउत (1), राम कृष्ण पेरूमाला (2) ने ज्योति कुमार (1) एवं नरेंद्र कुमार (2) ने हसमुख परमार (1) को हराया।