भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला क्रिकेट लीग प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने फाइटर क्रिकेट क्लब को छह रन से हराया।
प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी के कप्तान जयंत नारायण ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। कप्तान जयंत ने 45, आर्यन ने 35 रन, गोलू ने 21, हरिओम ने 19 और किशोर ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया।
फाइटर के गेंदबाज सोनल ने 2, राहुल, विकास, चंदन, आमिर व तनवीर ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
जवाबी पारी खेलते हुए फाइटर ने दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान आमिर नवाब (57 रन) और तनवीर (45 रन) के बीच हुई साझेदरी से मिली ठोस शुरुआत के बाद भी 30 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन ही बनाये। विकास पटेल ने 21 रन बनाये।
प्लेयर्स की ओर से विकास 3 विकेट लेने में सफल रहे और उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संघ के कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया। मैच में स्कोरिंग सौरभ कुमार ने किया।