30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

टोक्यो ओलंपिक के दौरान ऑटोमेटिक रोबोटिक बसों में यात्रा करेंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली। जापान दूसरी बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है। अगले साल जुलाई-अगस्त में जापान की राजधानी टोक्यो में खेलों के इस महाकुम्भ का आयोजन होना है। इससे पहले जापान ने 1964 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी की थी।

जापान ने पहली बार जब ओलंपिक की मेजबानी की थी, तब उसने प्रौद्योगिकी के नायाब उपयोग और आतिथ्य का शानदार उदाहरण पेश किया था। अब 55 साल बाद जापान के पास अपनी प्रौद्योगिकी की ताकत और शानदार आतिथ्य को एक बार फिर दुनिया के सामने पेश करने का मौका है।

इसे देखते हुए जापान ने कुछ बेहद खास तैयारियां की हैं। इन्हीं में से एक है ऑटोमेटिक रोबोटिक बस, जिसका उपयोग खिलाड़ियों को खेल गांव से आयोजन स्थलों तक ले जाने और लाने के लिए होगा।

वेबसाइट ट्वीकडाउन डॉट कॉम के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनियों में से एक-टोयोटा ने ओलंपिक के लिए 20 आटोमेटेड रोबोट बसें तैयार की हैं। टोयोटा ने कहा है कि वह इन्हीं बसों में टोक्यो ओलंपिक एथलीटों को आयोजन स्थलों तक ले जाने और खेल गांव तक वापस लाने के लिए करेगा।

जापान ने ओलंपिक के लिए खास तैयारी की है। उसके अधिकांश स्टेडियम एक साल पहले ही तैयार हो चुके हैं। जापान ने कहा है कि वह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करते हुए 3डी एथलीट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा, जो दुनिया के लिए अभी बिल्कुल नई चीज है।

बहरहाल, टोयोटा ने ओलंपिक आयोजन में जापानी सरकार और खिलाड़ियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मिनी बसों की शक्ल वाली ई-पालेटी इलेक्ट्रिक बसों का सप्लाई करेगा। इन बसों का उपयोग ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों के दौरान किया जाएगा।

ई-पालेटी इलेक्ट्रिक बसें खेल गांव और आयोजन स्थलों पर तैनात होंगी और ये सिर्फ खिलाड़ियों के आवागमन के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। ये बसें 12 मील प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से चलेंगी। हर बस में एक सेफ्टी मैनेजर होगा।

टोयोटा ने कहा है कि इस बस को खिलाड़ियों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इन बसों में एक बार में चार व्हीलचेयर पैसेंजर्स को भी ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। इसके लिए इन बसों में इलेक्ट्रिक रैम्प और बड़े आकार के दरवाजे लगाए गए हैं।

जापान में अगले साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। यह जापान के साथ-साथ भारत के लिए भी खास है क्योंकि भारत इन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेते हुए ओलंपिक अभियान में अपनी हिस्सेदारी के 100 साल भी पूरा करेगा। भारत ने पहली बार एंटवर्प में 1920 में आयोजित ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।

इस मौके को खास बनाने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ मिलकर टोक्यो में पहली बार इंडिया हाउस स्थापित करने का फैसला किया है, जो भारतीय खिलाड़ियों, फैन्स और पत्रकारों के लिए घर से दूर एक घर होने के साथ-साथ ओलंपिक के लिए टोक्यो पहुंचने वाले दुनिया भर के खेल प्रेमियों के बीच भारत की सांस्कृति विरासत का प्रतीक होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights