नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। कुंबले को टीम की क्रिकट से जुड़ी सभी गतिविधियों का जिम्मा सौंपा गया है। कुंबले कढछ में एकमात्र भारतीय कोच हैं। कुंबले 19 अक्टूबर को भविष्य के लिए अपनी योजनाओं को टीम प्रबंधन के सामने रखेंगे।
कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं और वह पंजाब की टीम में न्यूजीलैंड के माइक हेसन की जगह लेंगे। जिन्होंने अगस्त में पंजाब के कोच पद से इस्तीफा दिया था। हेसन ने टीम के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन वह बीच में ही अपना पद छोड़कर चले गए। पंजाब कढछ की तीसरी टीम होगी जिसके साथ कुंबले जुडेंगे। इससे पहले, वह बेंगलोर और मुंबई की टीम से जुड़ चुके हैं। जून 2016 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम को मुख्य कोच भी नियुक्त किया गया था।