महिला चैलेंजर क्रिकेट लीग की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। UC Sports टूर्नामेंट के दौरान 3 प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को पूरी किट से स्पांसर किया जायेगा। इस बात की जानकारी UC Sports के मार्केटिंग हेड श्री ललित शुक्ला ने दी।
श्री शुक्ला ने बताया कि UC Sports अपने मिशन की ओर अग्रसर है और उदयीमान खिलाड़ियों, विशेषकर व अभी जो इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको यह स्पॉन्सरशिप दिया जाएगा।
विदित हो की टीम की चयन प्रक्रिया शनिवार दिनांक 28 मई को स्थानीय शाखा मैदान में सुबह 8 बजे से शुरू हो जायेगी। आयोजन अध्यक्ष मधु शर्मा, अजय यादव, मोहित श्रीवास्तव, अनिमेष नारायण, रवि आनंद, रंजीत कुमार एवं प्रकाश कुमार ने UC Sports की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
आगे बताते हुए तकनीकी विभागाध्यक्ष श्री प्रकाश ने खिलाड़ियों को अपने जिला संघो की अनुशंसा प्रति साथ लाने को कहा है। सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से 2 दिन पहले इकट्ठे होंगे और अपने अपने प्रशिक्षकों से रूबरू होंगे। टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा या टूर्नामेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट कमेटी के नियमानुसार कराया जायेगा।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)