बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग मैच के लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ ने 8 फरवरी से 12 फरवरी तक अंडर-19 रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित की है।
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन ने बताया कि बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल, फाइनल अब कोरोना गाइडलाइन सरकार के आदेश के आने के बाद प्रारंभ की जाएगी और इसी बीच बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग का आयोजन भी किया जाएगा। जिसको लेकर अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।





