एशिया कप में मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने एक के बाद एक तीन कैच टपकाए। तीनों कैच बेहद आसान। कैच उन लोगों से छूटा है जिनका नाम दुनिया के टॉप क्षेत्ररक्षक में आता है। शुरुआती पांच ओवर्स के भीतर अपनी टीम की ऐसी दुर्दशा देखकर कप्तान रोहित शर्मा हताश-निराश से ज्यादा शर्मिंदा लग रहे थे। मानो उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि पिछले 15 मिनट में ये क्या हो गया।
पहले और दूसरे ओवर में श्रेयस अय्यर-विराट कोहली से भारी मिस्टेक हुई तो पांचवां ओवर शुरू होते ही विकेटकीपर ईशान किशन ने ब्लंडर कर दिया। 4.2 ओवर में मोहम्मद शमी की बॉल ओपनर कुशल भुर्तेल के बल्ले से लगकर लेग साइड में पीछे की तरफ गई। जिसे लपकने के लिए ईशान के पास खूब समय था, लेकिन गेंद हाथों के बीच से निकल गई और चौके के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। इसके बाद तो रोहित शर्मा का चेहरा देखने लायक था। वह विश्वास नहीं कर रहे थे कि पांच ओवर में ही हम इतनी गलतियां कैसे कर सकते हैं।
पहले ही ओवर में नेपाल के ओपनर कुशल भुर्तेल का कैच छूट गया। मोहम्मद शमी की गेंद पर पहली स्लिप में मौजूद श्रेयस अय्यर के हाथ से गेंद निकल गई। अय्यर छह महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद भारतीय टीम के लिए ब्लू जर्सी में मैदान पर फील्डिंग करने उतरे थे। शायद हाथ अभी गर्म नहीं हुआ होगा। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर कैच छूटने के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने ब्लंडर कर दिया। इस बार मोहम्मद सिराज की बॉल पर आसिफ शेख को जीवनदान मिला। कोई भरोसा नहीं कर पाया कि विराट से इतना आसान कैच भी छूट सकता है।