पटना। बिहार सरकार द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जा रहे वन महोत्सव के अंतर्गत अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के कोच व प्रशिक्षकों ने सीआईएसएफ ग्राउंड पर वृक्षारोपण किया। कोच पवन सिंह और सहायक कोच संजीव कुमार झा व प्रशिक्षुओं ने ग्राउंड के चारों ओर वृक्ष लगाये और इसकी सेवा करने की शपथ सबने ली।
इस मौके पर एकेडमी के हेड कोच ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सबों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पर्यावरण असंतुलन से ग्लोबल वॉर्मिंग हो रही जिसकी वजह से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है और मानव जीवन के कदम विनाश की ओर बढ़ रहे हैं।
ऐसे समय में अगर हमने पर्यावरण को बचाने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारा अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हरियाली को कायम रखेंगे तभी आप भी हरे भरे रहेंगे।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा चलाये इस कार्यक्रम के अंर्तगत एक से 15 अगस्त के बीच वन विभाग द्वारा 1 करोड़ पौधा और मनरेगा के तहत 50 लाख पौधा लगाये जाएंगे।