विशाखापट्टनम, 2 सितंबर। दो बार के चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स ने विश्वनाध स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 10वें औऱ अपने पहले मैच में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 39-36 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में जयपुर की पहली जीत है जबकि पटना को लगातार दूसरी हार मिली है।
जयपुर की जीत में नितिन धनखड़ (13 अंक) ने अहम भूमिका निभाई और इसमें अली समाधी (8) ने बेहतरीन साथ दिया। पटना ने दूसरे हाफ में वापसी की भरपूर कोशिश की ओर मनिंदर सिंह (15 अंक) की बदौलत बड़े अंतर को पाटते हुए दो अंक के फासले तक पहुंचे लेकिन स्टार रेडर अयान (6) का नहीं चल पाना उसे खला। सुधाकर (9) ने हालांकि मनिंदर का अच्छा साथ दिया।
चौथे मिनट में पटना 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन सुधाकर ने दो अंक के रेड के साथ उसने 3-2 से आगे रर दिया। नितिन ने हालांकि डू ओर डाई रेड पर बोनस लेकर स्कोर फिर बराबर किया और फिर रौनक ने अयान का शिकार कर जयपुर को फिर 4-3 से आगे कर दिया। 3-5 के स्कोर पर मनिंदर ने बोनस के साथ-साथ रेजा को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया। 8वें मिनट में नितिन ने अयान को बाहर कर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया।
जयपुर ने इस स्थिति का लाभ लेते हुए पटना को आलआउट की ओर धकेला और इसे अंजाम तक पहुंचाकर 14-9 की लीड ले ली। आलइन के बाद जयपुर ने मनिंदर को फिर लपक लिया। पटना ने हालांकि इसके बाद लगातार तीन अंक लेकर वापसी के संकेत दिए। फासला अब 4 का रह गया था। इस बीच नितिन धनखड़ ने दो रेड में तीन अंक लिए तो मनिंदर तथा अयान ने लीड को 5 तक सीमित रखा।
हाफटाइम से ठीक पहले जयपुर के डिफेंस ने अयान को घेर लिया तो मनिंदर ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 16-21 कर दिया। हाफटाइम के बाद नितिन ने पांच के डिफेंस को तोड़ा तो मनिंदर ने रनिंग हैंड टच पर आशीष को बाहर किया। इस बीच नितिन ने बोनस के साथ सुपर-10 पूरा किया। फिर उन्हें संकेत को बाहर का रास्ता दिखाया। स्कोर 24-18 था। इसके बाद पटना ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 21-24 कर दिया।
पटना ने बीते पांच मिनट में 4 के मुकाबले सात अंक लेकर वापसी सुनिश्चित की। हालांकि इसके बाद पटना ने लगातार दो अंक गंवा दिए। इस बीच मनिंदर ने सुपर-10 पूरा किया और फिर 21-28 के स्कोर पर सुधाकर ने रेजा और आशीष को बाहर कर अपने दो खिलाड़ियो को रिवाइव किया। इसके बाद मनिंदर ने मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 26-30 कर दिया। फिर पटना के डिफेंस ने नितिन का शिकार कर फासला 3 का कर दिया।
अगली रेड पर अयान ने रेजा को बाहर कर जयपुर को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। जयपुर ने इसका लाभ लिया और अयान के खिलाफ दो अंक बटोरे और फिर समाधी ने मनिंदर को डैश कर न सिर्फ आलआउट टाला बल्कि लीड फिर 6 की कर दी। इसके बाद समाधी ने डू ओर डाई रेड पर भी एक अंक ले लिया। अगली रेड पर वह लपके गए। फिर जयपुर ने अयान का शिकार कर पांच का फासला बरकरार रखा।
39वें मिनट में मनिंदर ने दो अंक लेकर फासला 3 का किया लेकिन पटना ने फिर एक अंक गंवा दिया। 45 सेकेंड बचे थे औऱ जयपुर को तीन अंक की लीड मिली हुई थी। अयान ने फासले को 2 का किया औऱ फिर नितिन ने पूरा समय लेते हुए जयपुर की जीत तय कर दी।
 
			        