जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मैच में पी के इलेवन ने श्रीराम क्रिकेट क्लब को 10 रनो से हराया।
सुबह टॉस जीतकर पी के इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पी के इलेवन ने 28.2 ओवरों में 10 विकेटों के नुकसान पे 185 रन का स्कोर खड़ा किया।
पी के इलेवन की तरफ से कुमार पंकज ने 42, ऋत्विक यादव ने 29, विकास कुमार ने 28 और कुमार शुभम ने 17 रनो का योगदान दिया। श्रीराम क्रिकेट क्लब की तरफ से शुभम कुमार ने 4, आशुतोष कुमार ने 3 और दीपक कुमार ने 2 विकेट हासिल किया।
186 रन का पीछा करने उतरी श्रीराम क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 34 ओवरों में 175 रन बना कर ऑल आउट हो गई और मैच 10 रनों से हार गई। श्रीराम क्रिकेट क्लब की तरफ से आशुतोष कुमार ने 42, रजनीश सुमन ने 37 , शुभम कुमार ने 33 और सागर वर्मा ने 12 रनो का योगदान दिया।
पी के इलेवन की तरफ से कुमार शुभम ने 4, अपूर्व मिश्रा ने 3 विकेट हासिल किया। कुमार शुभम को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अनवर हुसैन ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
लीग का अगला मुकाबला अमन क्रिकेट क्लब और एन वाई सी सी के बीच में सुबह 9 बजे से जहानाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एरोड्रम स्टेडियम में खेला जाएगा।