देवघर, 26 फरवरी। देवघर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही देवघरप्रीमियर लीग सीजन-2 के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैचों में पिंक पैंथर और ब्लैक रॉयल ने जीत हासिल की।
पहले मैच में पिंक पैंथर ने ऋतिक वत्स की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत येलो टाइगर को 7 विकेट से हरा दिया। दूसरे मैच में ब्लैक रॉयल ने ग्रीन चिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया।
पहला मैच
पिंक पैंथर के कप्तान गौरव झा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो टाइगर की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट होकर 138 रन ही बन सका।
येलो टाइगर के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत राज ने 18 गेंद में चार छक्के व एक चौके की मदद से 38 रन, मुकेश कुमार ने 32 गेंद खेलकर एक छक्का व दो चौका की मदद से 26 रन, पुनीत ने 21 गेंद में तीन चौकों को मदद से 22 रन बनाया।
पिंक पैंथर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रिंस सिंह और प्रभाकर पांडे ने तीन-तीन विकेट लिया, आनंद और प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिंक पैंथर की टीम ने ऋतिक वत्स की तूफानी पारी की बदौलत 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 139 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
पिंक पैंथर की तरफ से रितिक वत्स से 36 गेंद में 12 गगनचुमि छक्के और चार चौकों की मदद से 96 रन बनाएं, वहीं दूसरे बल्लेबाज संग्राम मलिक ने 23 गेंद में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाएं।
येलो टाइगर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकेश कुमार ने दो विकेट, और बिट्टू कुमार ने एक विकेट लिया।
आज के मैच में तूफानी पारी खेलने वाले बल्लेबाज वत्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहले मैच में अंपायर की भूमिका में सोनू गुप्ता और अभिषेक कुमार थे वहीं इस स्कोर की भूमिका में अविनाश कुमार थे।
दूसरा मैच ब्लैक रॉयल्स बनाम ग्रीन चिल्ली
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में ब्लैक रॉयल्स ने ग्रीन चिली को लास्ट ओवर में 19 रन बनाना था मनीष यादव के बेहतरीन बल्लेबाजी से ब्लैक रॉयल ने ग्रीन चिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया।
ग्रीन चिल्ली के कप्तान सनी सान्याल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट होकर 152 ही बना सका
ग्रीन चिल्ली के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राज ने 30 गेंद में दो छक्के एक चौके की मदद से 34 रन,अनिल झा ने एक छक्के चार चौकों की मदत से 27 रन, विनीत ने एक छक्के एक चौके की मदद से नाबाद 26 रन बनाया।
ब्लैक रॉयल के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल रमुका और एमडी साजिद चांद ने दो-दो विकेट , अमित मिश्रा ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक रॉयल की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
ब्लैक रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनीष यादव ने 19 गेंद में दो छक्के चार चौकों की मदद से 35 रन,कप्तान सुमन भारद्वाज ने 25 गेंद में एक छक्के तीन चौकों को मदद से 30 रन, संजीव झा ने 19 गेंद में एक छक्के दो चौकों की मदद से 23 रन बनाएं
ग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित शर्मा और विक्रम ने दो-दो विकेट लिया सुमंत और शिवम त्यागी ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरे मुकाबले में ब्लैक रॉयल के मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच के मुकाबले में अंपायर की भूमिका में इफ्तिकार सेख और अभिषेक कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में अविनाश कुमार।
दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीएलसीसी के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह , प्रकाश भारद्वाज और रवि झा के द्वारा दिया गया।
देवघर क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा,वीरेंद्र सिंह,संजय मालवीय,अरविंद किस्कू,हिमांशु सिंह,अभय गुप्ता,राजेश कुमार,राजेश श्रृंगारी,आलोक राज हंस,अनिल झा,नवीन शर्मा, ज्ञान सिंह, अतिकुल रहमान, इफ्तिखार शेख़, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ( मिंटू सिंह ,) नीरज सिन्हा, दिनेश पंडित, राजन कुमार मौजूद थे।।ये जानकारी संघ के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने दिया।।