पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए अपने मुकाबले जीत कर पेसू की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई। राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पेसू ने पटना कॉलेज को सात विकेट से पराजित किया।
टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना कॉलेज की पूरी टीम 33.5 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। जवाब में खेलने उतरी पेसू ने लक्ष्य को 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह पूसे ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली। इस मैच के मैन आफ द मैच राहुल राठौर को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
पटना कॉलेज: 33.5 ओवर में 118 रन पर आलआउट, विश्व सौरव 45, सचिन 29, करन 11, मौसम सिंह राजपूत, 11, अतिरिक्त 11, विकेट-राहुल राठौर 5/24, निखिलेश रंजन 2/4, शशीम राठौर 1/18, राजेश कुमार सिन्हा 1/35,
पेसू: 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 121 रन, बाबुल 69, पंकज कुमार गुप्ता नाबाद 17, अशोक कुमार छोटू 17, अतिरिक्त 12, विकेट: अभिजीत राज 2/18, शिवम 1/32




