पटना। अपने गेंदबाजों द्वारा किये गए बेहतरीन प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाजों के अच्छे खेल की बदौलत एनवाईके सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2021-22 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस सत्र के पहले क्वार्टरफाइनल में एनवाईके सीसी ने अधिकारी एकादश को छह विकेट से पराजित किया।
राजधानी के ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस अधिकारी एकादश ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 32.1 ओवर में 107 रन पर सिमट गई।
अधिकारी इलेवन की ओर से रजनीकांत ने 51 गेंद में दो चौकों की मदद से 36,मोनू कुमार ने 11 गेंद में दो चौकों की मदद से 15,आकाश राज ने 17 गेंद में 11, शांतनु चंद्रा ने 10, शुभम कुमार ने 13 रन बनाये।
एनवाईके सीसी की ओर से रेहान दास गुप्ता ने 16 रन देकर 1,अमित बाबा ने 27 रन देकर 2, राकिब अदनान ने 29 रन देकर दो, कुमार रजनीश ने 10 रन देकर 3 और हैप्पी कुमार ने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में एनवाईके सीसी ने हर्ष राज और राजीव कुमार की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एनवाईके सीसी को छह विकेट से जीत दिला दी। एनवाईके सीसी ने 27.5 ओवर में चार विकेट पर 111 रन बना कर जीत हासिल की।
हर्ष राज ने 68 गेंद में दो चौका की मदद से नाबाद 30, राजीव कुमार ने 53 गेंद में 7 चौका की मदद से 39, कुमार आदित्य ने 28 गेंद में दो चौका की मदद से 14 रन बनाये। अतिरिक्त से 18 रन बने।
अधिकारी एकादश की ओर से ध्रुव कुमार ने 15 रन देकर 1, आकाश राज ने 34 रन देकर 2 और सचिन गुप्ता ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये। कुमार रजनीश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/03/Adv-alpha.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)