पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर के द्वारा पटना जिला सीनियर पुरुष टीम का सेलेक्शन ट्रायल आगामी 29 सितंबर को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना के ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। खिलाड़ियों को निशांत सिंह और रंजीत बादल साह को रिपोर्ट करना होगा।
यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने बताया कि खिलाड़ियों को कलर फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, क्रास चेक ऑफ द प्लेयर बैंक अकाउंट, आधार कार्ड ऑफ फादर एंड मदर लेकर आना होगा।
उन्होंने बीसीए के नॉटिफिकेशन के अनुसार बीसीसीआई के टूर्नामेंट में खेल चुके पटना जिला के सीनियर खिलाड़ियों का लिस्ट संघ द्वारा भेजा जा चुका है। उन्होंने खिलाड़ियों का लिस्ट भी जारी किया है।
इंद्रजीत कुमार
बाबुल कुमार
कुमार मृदुल
शशीम राठौर
आकाश राज
सूरज कश्यप
हर्ष राज
समर कादरी
पवन कुमार
कमलेश सिंह
अपूर्वा आनंद
शशि आनंद
अभिजीत साकेत
कुंदन गुप्ता
दिवान रेहान खान
केशव कुमार
विवेक कुमार
कुंदन शर्मा
पीयूष कुमार सिंह
कुमार आदित्य
मलय राज
ईशान रवि
हर्ष विक्रम सिंह
कुमार रजनीश
रोहित राज
अंशुमान गौतम

