पटना। अगर नामांकन पत्र की जांच में सबकुछ सही पा गया तो रहबर आबदीन और शक्ति कुमार पटना जिला क्रिकेट संघ के निर्विरोध क्रमश: उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव बन जायेंगे।
31 अक्टूबर को होने वाले पटना जिला क्रिकेट संघ के चुनाव के लिए रविवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद चुनाव अधिकारी अनिल कुमार सिंह और सहायक चुनाव पदाधिकारी सैयद फैजल होदा द्वारा जो प्रेस रिलीज जारी किया गया है उसके अनुसार उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के पद पर और किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय समझा जाए।
जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि कुल 10 नामांक फार्म प्राप्त हुआ। विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-
अध्यक्ष पद
के उम्मीदवार : प्रवीण कुमार प्रणवीर, सुनील कुमार सिंह, नवीन जमुआर, प्रणव कुमार पांडेय।
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार : रहवर आबदीन
सचिव पदक के उम्मीदवार : सुनील रोहित और प्रणव कुमार पांडे
कोषाध्यक्ष : धनंजय कुमार और ललन सहाय
संयुक्त सचिव : शक्ति कुमार।
नामांकन फॉर्म की स्कूटनी की तिथि 25 अक्टूबर है और नाम वापस करने की तिथि 26 अक्टूबर है।

