पटना। पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने हेमन ट्रॉफी और अंडर-25 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला किया है। यह ट्रेनिंग कैंप 12 मार्च से एनआईओसी ग्राउंड, भिखुआ फतुहा में 12 मार्च को 8 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को ओरिजिनल आधार कार्ड और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लाना होगा।
उन्होंने आगे बताया कि 12 व 13 मार्च को कैंप का आयोजन होगा। 14 मार्च से पांच टीम बना कर 50-50 ओवर के मैच खेले जायेंगे। सभी टीमों को कम से कम 3-3 मैच मिलेंगे। मैच के परफॉरमेंस के आधार पर ही टीम बनाई जायेगी।
Also Read
BCA के अध्यक्ष राकेश तिवारी को तुरंत बर्खास्त करे बीसीसीआई : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
BCA अध्यक्ष पर दर्ज केस के मामले में PDCA के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन बोले- आरोप लगाने कोई दोषी नहीं हो जाता, पुलिस की जांच का करें इंतजार
BCA अध्यक्ष पर लगाया गया तथाकथित आरोप बेबुनियाद : कृष्णा पटेल
बीसीए अध्यक्ष के घिनौने कार्य से शर्मसार हुआ क्रिकेट जगत, जानें वजह
BCA President के खिलाफ दर्ज केस में जांच शुरू, दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
BCA President पर FIR के बाद डैमेज कंट्रोल का खेल हुआ शुरू





