पटना। बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार गुट द्वारा गठित तदर्थ समिति ने पटना जिला क्रिकेट संघ के चुनावी कार्यक्रम एवं आम सभा के कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी है। इस संबंध में तदर्थ समिति के चेयरमैन रविशंकर सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी। सभी चुनावी कार्यक्रम बिंदिवासिनी काम्प्लेक्स आर के भट्टाचार्य रोड, पटना में होंगे। अधिवक्ता अरविंद चौधरी इसके चुनाव अधिकारी होंगे जबकि
अधिवक्ता प्रेम कुमार इसके सहायक चुनाव पदाधिकारी होंगे।
वोटर लिस्ट का प्रकाशन-26 जून
वोटर लिस्ट पर आपत्ति-27 जून
वोटर लिस्ट पर आपत्ति की सुनवाई-28 जून
अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन-29 जून
नामांकन पत्र जारी करने की तिथि-30 जून एवं 1 जुलाई समय 3 बजे से 6 बजे तक
नामांकन पत्र जमा करने की तिथि-2 एवं 3 जुलाई
नामांकन पत्र जांच करने की तिथि-4 जुलाई
नाम वापसी की तिथि-5 जुलाई
उम्मीदवारों के नाम प्रकाशन की तिथि-6 जुलाई
चुनाव की तिथि-9 जुलाई 2023 सुबह 11 बजे से होटल लीलावती एक्जीविशन रोड, पटना


