कराची, 30 सितंबर। एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कड़ा कदम उठाते हुए अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की अनुमति देने वाले सभी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) निलंबित कर दिए हैं। इसका सीधा मतलब है कि अब कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी विदेशी फ्रेंचाइजी लीग का हिस्सा नहीं बन पाएगा।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सैयद समीरे अहमद ने खिलाड़ियों और उनके एजेंटों को निर्देश जारी किया है कि वे विदेशी लीग्स की बजाय घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित करें।
शीर्ष खिलाड़ियों पर असर
इस फैसले से पाकिस्तान के कई स्टार क्रिकेटर प्रभावित होंगे। बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी इस साल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL 15) में खेलने वाले थे। इसके अलावा हरिस रऊफ और कुछ अन्य क्रिकेटर आईएलटी20 जैसी लीगों में हिस्सा लेने की योजना बना रहे थे।
हालांकि बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन क्रिकेट सर्कल में माना जा रहा है कि यह कदम टीम की एशिया कप फाइनल में भारत से हार के बाद तत्काल प्रतिक्रिया है।
भारत से हार ने बढ़ाया दबाव
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक अंदाज में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया। इस मैच में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी और तिलक वर्मा (69) व शिवम दुबे (33)* की पारियों ने भारत को जीत दिलाई। इसके साथ ही भारत ने लगातार दूसरी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया और पाकिस्तान को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार हराया।
हार के बाद पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी लाहौर लौट गए। बताया जा रहा है कि इस शर्मनाक प्रदर्शन ने पीसीबी प्रबंधन को कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
घरेलू क्रिकेट पर जोर
क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक पीसीबी का यह फैसला खिलाड़ियों को यह संदेश देने के लिए है कि विदेशी लीग से ज्यादा प्राथमिकता घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को दी जानी चाहिए। पाकिस्तान क्रिकेट में अक्सर हार के बाद प्रबंधन, कोचिंग स्टाफ और कप्तानी में बदलाव देखने को मिलते हैं।