पटना। गर्मी का मौसम आ चुका है और मौसम का मिजाज भी गर्म हो रहा है। इस गर्मी में पटना के क्रिकेट का तापमान चरम पर होने वाला है। वजह है लंबे अर्से के बाद पटना के क्रिकेटीय माहौल का पटरी पर लौटना। जी हां पटना का क्रिकेट लीग दो अप्रैल से शुरू होने जा रही है। लीग की शुरुआत सीनियर डिवीजन से होगी। लीग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई।
लीग के बारे में संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर व सचिव अजय नारायण शर्मा ने बताया कि लीग की शुरुआत मोइनुल हक स्टेडियम में होगी। इसके बाद अन्य जगहों पर मैच आयोजित किये जायेंगे। लीग के सफल संचालन की जिम्मेवारी पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
उन्होंने बताया कि लीग के सफल संचालन के लिए संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह की देखरेख में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में रुपक कुमार, कन्हाई गोप, आशुतोष सिन्हा और मनीष कुमार हैं। यह कमेटी सीनियर व जूनियर डिवीजन के लिए है।
संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मैचों के सफल संचालन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। मोइनुल हक स्टेडियम के ग्राउंड की देखरेख की जिम्मेवारी बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर राजू वाल्श (पूर्व रणजी प्लेयर) को सौंपी गई है। उनके साथ क्यूरेटर मंटू कुमार, राजीव नंदन और शुभम भी होंगे।
संयुक्त सचिव श्री सिंह ने बताया कि सीनियर डिवीजन लीग के कार्यक्रम जल्द ही घोषित किये जायेंगे। इसके बाद जूनियर डिवीजन के मैचों के कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लीग की ऑनलाइन स्कोरिंग होगी जिससे आप घर बैठे मैच का ताजा हाल क्रिकहीरोज पर जान सकेंगे।