पटना, 23 अप्रैल। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में चल रहे भारतीय खेल प्राधिकरण का ट्रेनिंग सेंटर (पटना साई सेंटर) को राजेंद्रनगर स्थित बीपी सिन्हा राजकीय शिक्षण महाविद्यालय (राजेंद्रनगर फिजिकल कॉलेज) में हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया है। यह आदेश पिछले दिनों हुई खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर की अध्यक्षता में मोइनुल हक स्टेडियम के ससमय निर्माण कार्य को लेकर हुई बैठक में लिया गया।
इस बैठक में पटना के जिलाधिकारी, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त, खेल विभाग के निदेशक, वरीय पुलिस अधीक्षक, खेल विभाग के संयुक्त सचिव, सहायक निदेशक (युवा), पटना के अनुमंडल पदाधिकारी, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम एडमिन, मानद सचिव बीसीए, पटना साई सेंटर के प्रभारी, पटना के जिला खेल पदाधिकारी और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि. के महाप्रबंधक (संपत्ति विकास) मौजूद थे।
बैठक के दौरान बीसीए द्वारा कहा गया कि मेट्रो का प्रवेश व निकास द्वार कहां है इसकी जानकारी नहीं है, इसके कारण बीओ क्यू बनाने में कठिनाई हो रही है। इस पर महाप्रबंधक, मेट्रो रेल,पटना को स्टेडियम का नक्शा एवं स्थल निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी समस्याओं का भौतिक सत्यापन, समाधान हेतू निदेश दिया गया।
पटना साई सेंटर को राजेंद्रनगर फिजिकल कॉलेज में शिफ्ट कराने के आदेश में कहा गया कि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य इस पर एक सप्ताह के अंदर सभी आवश्यक कार्रवाई करें।
बीसीए द्वारा कदमकुआं थाना को अन्यत्र कहीं हस्तांतरित करने का अनुरोध किया गया। इस पर वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को इसे हस्तांतरित करने का निदेश दिया गया।
बीसीए द्वारा कार्यस्थल पर कुछ अतिक्रमण होने संभावना व्यक्त की गई जिस पर जिला पदाधिकारी पटना एवं अनुमंडलाधिकारी पटना सदर को अतिक्रमण शीघ्र हटाने का निदेश दिया गया।