बांका। 70वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप फॉर मोइनुल हक कप फुटबॉल का खिताब पटना ने जीत लिया है। पटना ने फाइनल मुकाबले पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल को 3-0 से पराजित किया।
बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में बांका जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थी।
नींबू-पानी के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरे और आक्रमण करना शुरू कर दिया। इसमें सफलता पटना के हाथ लगी और खेल के 62वें मिनट में अभय कुमार ने गोल कर 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच रोमांचक हो गया पर पटना के खिलाड़ी हावी रहे। गुलशन कुमार ने 80वें और मो आरजू ने 90वें मिनट में गोल कर पटना को इस साल का चैंपियन बना दिया। मैच में टॉस दानापुर ने जीता था और किक ऑफ पटना ने किया था। इस टूर्नामेंट में कुल 40 मैच खेले गए जिसमें कुल 89 गोल दागे। अरवल के अविनाश ने सबसे ज्यादा पांच गोल दागे।
41