पूर्णिया, 22 दिसंबर। 14वीं हॉकी बिहार सब- जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब पटना ने जीत लिया। पटना ने पूर्णिया को 2-0 से हराया।
मैच के तीसरे क्वार्टर तक दोनों टाइम संघर्षपूर्ण मुकाबले में 0-0 से बराबर पर थी। मैच के अंतिम क्वार्टर के 47वें मिनट में पटना की खुशी कुमारी के द्वारा पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से मैच का पहला गोल किया गया जबकि 55वें मिनट में पटना की आकांक्षा यादव के द्वारा पटना के लिए दूसरा गोल कर मैच को पटना के पक्ष में कर दिया गया।
मैच समाप्ति तक पूर्णिया एक भी गोल करने में नाकाम रही। अंतिम दिन तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में सीवान ने बक्सर को चार सुनने से पराजित किया। सीवान की तरफ से खुशी कुमारी के द्वारा तीन गोल किए गए जबकि शबनम खातून के द्वारा एक गोल किया गया।
आज के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका के द्वारा विजेता, उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
मैच में समापन समारोह में अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, डॉक्टर राजन आनंद, डॉ ज्ञान कुमार डॉक्टर विरेश कुमार, के न भारत, विकास कौशिक, पंकज नायक, श्रीमती जावा भट्टाचार्जी, अजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह, रमन कुमार, हिमांशु बसंत, एकलव्य प्रशिक्षक श्रीमती रानू ,विक्रम कुमार मौजूद थे।