पटना। सॉफ्ट टेनिस ऑफ बिहार के बैनर तले सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ भोजपुर की मेजबानी में आगामी 24 से 26 दिसंबर तक आरा के आरा क्लब और प्रताप इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर होने वाली छठी बिहार राज्य सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप के लिए पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी सॉफ्ट टेनिस ऑफ पटना के सचिव धर्मवीर कुमार ने दी।


ईशान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ अरविंद कुमार ने टीम को जीत की शुभकामना दी है।
टीम की घोषणा सेलेक्टरों की संस्तुति के बाद की गई है। टीम की कमान रवि कुमार मेहता और योगिता कुमारी को सौपी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान बालक व बालिका वर्ग में मिनी, सबजूनियर, जूनियर और महिला व पुरुष में सीनियर कैटेगरी की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी। इन सभी कैटेगरी में एकल, डब्ल्स और मिक्सड डब्ल्स की स्पर्धाएं आयोजित की जायेंगी।


टीम इस प्रकार है
बालिका व महिला : योगिता कुमारी (कप्तान), अरिया श्रेया, मानसी सिन्हा, भूमि राव, आयुषी कुमारी, रागिनी कुमारी, अनुपमा कुमारी।
बालक व पुरुष : रवि कुमार मेहता (कप्तान), अभिषेक राज, शेखर कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार, मंजय मोनल, सोनू कुमार, अमित कुमार, ब्रजेश कुमार, पीयूष रत्नाकर, आशु कुमार, दक्ष।
कोच-अरविंद किशोर, मैनेजर-बबीता कुमारी।