पटना, 4 अप्रैल। कप्तान गुलशन (106 रन), अनिमेष कुमार (85 रन) और अमन राज (नाबाद 73 रन) की शानदार बैटिंग और उसके बाद गोविंद (4 विकेट) और आदित्य धनराज (3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राइजिंग स्टार सीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपना विजय अभियान शुरू किया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में राइजिंग स्टार सीसी ने कमला नेहरू क्रिकेट क्लब (केएनसीसी) को 141 रन के भारी अंतर से पराजित किया। राइजिंग स्टार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन बनाये। जवाब में केएनसीसी की टीम 30.4 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के गोविंद कुमार (17 रन, चार विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस राइजिंग स्टार के कप्तान गुलशन कुमार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बैटर अनिमेष और गुलशन ने पहले विकेट के लिए 157 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अनिमेष अपने शतक की ओर से बढ़ रहे थे पर प्रखर ज्ञान की गेंद पर दिवाकर कुमार द्वार 85 के योग पर वे लपके गए। अगस्त्या (4) सस्ते में पवेलियन लौटे।
इसके बाद गुलशन को अमन राज का साथ मिला और इन दोनों 95 रन की साझेदारी कर स्कोर को 250 के पार पहुंचाया। गुलशन के आउट होने के बाद राइजिंग स्टार के दो विकेट (सत्यम (3) और केशव (4 )) जल्दी गिर गए। इसके बाद गोविंद और अमन ने विकेट पर टिक कर राइजिंग स्टार का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। राइजिंग स्टार ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन बनाये।
राइजिंग स्टार की ओर से अनिमेष कुमार ने 53 गेंद में 11 चौका व 2 छक्का की मदद से 85, गुलशन कुमार ने 107 गेंद में 9 चौका व 2 छक्का की मदद से 106, अमन राज ने 59 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 73, गोविंद कुमार ने 8 गेंद में 2 चौका की मदद से नाबाद 17 रन बनाये।
केएनसीसी की ओर से प्रखर ज्ञान ने 2, सूर्य प्रकाश ने 1 और दिवाकर कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में केएनसीसी की शुरुआत भी ठीक रही। पहले विकेट के लिए सिमुख और अनमोल बोनी के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। पहला झटका सिमुख के रूप लगा। सिमुख 19 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद अनमोल का साथ देने प्रखर ज्ञान आये। इन दोनों के बीच 46 रन की साझेदारी हुई। अनमोल 59 रन बना कर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएनसीसी के विकेटों का गिरना शुरू हो गया। बीच में दिवाकर ने कुछ अच्छी बैटिंग की और केएनसीसी का स्कोर 30.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन तक पहुंचा।
केएनसीसी की ओर सिमुख ने 19 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 19,अनमोल बोनी ने 31 गेंद में 8 चौका व 2 छक्का की मदद से 59, प्रखर ज्ञान ने 22 गेंद में 2 चौका की मदद से 19, दिवाकर कुमार ने 45 गेंद में 2 चौका की मदद से 37 रन की पारी खेली।
राइजिंग स्टार की ओर से गोविंद कुमार ने 4,आदित्य धनराज ने 3, पंकज कुमार ने 1, सम्राट सन्नी ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार : 40 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन, अनिमेष कुमार 85, गुलशन कुमार 106 रन, अमन राज नाबाद 73 रन, गोविंद कुमार नाबाद 17, प्रखर ज्ञान 2/32, सूर्य प्रकाश 1/44, दिवाकर कुमार 1/22
केएनसीसी : 30.4 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट, सिमुख 19, अनमोल बोनी 59, प्रखर ज्ञान 19, दिवाकर कुमार 37, गोविंद कुमार 4/40, आदित्य धनराज 3/41, पंकज कुमार 1/45, सम्राट सन्नी 1/16
5 अप्रैल का मैच
एलायंस सीसी बनाम पंचशील (जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी)
आरबीएनवाईएसी बनाम अमर सीसी (22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी)