रहबर आबदीन ने दी जानकारी
पटना, 28 जनवरी। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 30 जनवरी से शुरू होने वाली पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग को सर्द मौसम और क्लब के पदाधिकारियों के आग्रह पर तत्काल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के राजेश कुमार और रहबर आबदीन ने दी।
इन दोनों कहा कि कुछ दिन मौसम का मिजाज देखते हुए लग रहा था कि सर्द मौसम थोड़ा गर्म होगा पर ऐसा दिख नहीं रहा है। इसी कारण बहुत से क्लब के पदाधिकारियों की ओर से सुझाव आया कि इस तिथि को विस्तारित किया जाए और सबों से बातचीत कर इसे आगे बढ़ाया गया है।
इन दोनों ने कहा कि हम सबों का प्रयास चल रहा है कि इस बार पटना जिला क्रिकेट संघ के सारे रहनुमां एक छत्रप के नीचे आयें और लीग का आयोजन शानदार तरीके से हो। हो सकता है आने वाले दिनों में टीमों की भी बढ़ोत्तरी हो। यह सब इसीलिए किया जा रहा है क्योंकि पटना में क्रिकेट का एक बेहतर माहौल बने।
रहबर आबदीन ने कहा कि क्लबों की संख्या घटने से खिलाड़ियों को भी परेशानी हुई है और हमारा प्रयास है कि पटना का क्रिकेट अपने पुराने स्वरुप में लौटे। हम सभी इसके प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने पटना जिला क्रिकेट को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले सभी लोगों से अपील की कि आगे आएं और हाथ से हाथ मिला कर पटना के क्रिकेट को नई ऊचाइयों पर ले चलें।

